थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा 18 पेटी देशी शराब (कीमत लगभग 50,000/-रु0) के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.08.2022 को थाना विशुनपुरा व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा जंगल नौगावाँ के पास से अभियुक्त शिवशंकर कुशवाहा पुत्र स्व0 लखन लाल कुशवाहा निवासी रूपही थाना भितहा जिला पश्चिम चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 पेटी में सुधा रस व आम्रपाली शराब कुल 155.34 ब0ली0 (शराब की कुल कीमत लगभग 50,000/-रु0) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुं0अ0सं0 219/2022, धारा 63 आबकारी अधि0 व 420/467/468/469/471 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
शिवशंकर कुशवाहा पुत्र स्व0 लखन लाल कुशवाहा निवासी रूपही थाना भितहा जिला पश्चिम चम्पारण बिहार
बरामदगी का विवरण
1.18 गत्ते में सुधा रस व आम्रपाली शराब कुल 155.34 ब0ली0 (शराब की कुल कीमत लगभग 50,000/-रु0)
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.आबकारी निरीक्षक श्री अमरनाथ
2.थाना प्रभारी SSI हरिलाल राव थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर
3.उ0नि0 कल्याण सिंह थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर
4.का0 सुर्यप्रताप सिंह थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर
5.का0 रत्नाकर सिंह थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर
6.प्रधान आबकारी सिपाही कृपाशंकर
7.प्रधान आबकारी सिपाही राकेश कुमार शर्मा