रिपोर्टर---के0एन0साहनी/तेजप्रताप सिंह।
फाजिलनगर समउर मोड़ पर स्थित है शांति फार्मा की दुकान।
कहावत है रोजगार और
ब्यापार में ईमानदारी का होना अत्यंत जरूरी है इसके लिए दोनो पार्टनरों को एक दूसरे का पर्टिकुलर सहयोग और समर्थन के बिना ब्यापार में तरक्की पानाअसम्भव है।व्यापार ईमानदारी एवं विश्वास के दम पर किया जा सकता है वर्ना व्यापार के आड़ में बेईमानी से समाज मे ईमानदार व्यापारी के ऊपर क्या गुजरती होगी?
जी हां हम बात कर रहे ऐसे दवा ब्यापारी की जिन्होंने अपनी बिजनस की शुरुआत कुशीनगर जिले की फाजिलनगर कस्बे में स्थित समउर मोड़ पर एक फर्जी शांति फार्मा के नाम का बोर्ड लगाकर दुकान खोलने वाले ऐसा व्यक्ति से किया जिसे उसकी हकीकत का पता नही अम्बेडकर नगर की फर्म
ओ0 एस0आर मेडिकल एन्ड सर्जिकल्स टांडा अम्बेडकरनगर यूपी से बिल नम्बर--401257665677
डेट 14 /6/2022 को अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश से 09BDL PT 813 8D1Z3,शांति फार्मा फाजिलनगर कुशीनगर उत्तर प्रदेश को वाहन संख्या यूपी 32 PN5642 से डिलीवर करा ली सारे दवाएं बिहार में बेच दी उसका भुगतान पार्टी को नही मिली तो पार्टी फाजिलनगर में दस्तक दी और इनकी हकीकत जानने की कोशिश की MORXERX SYRUP की सप्लाई निजी वाहन यूपी 32 PN 5642 से डिलिबर की गई।
शांति फार्मा प्रोपराइटर मनीष तिवारी पता समउर रोड फाजिलनगर कुशीनगर है किन्तु वर्तमान में श्री मनीष तिवारी दुकान बंद कर फरार चल रहा है।
जिस मकान में दुकान खोला है उसके मकान मालिक का कहना है कि वह दुकान बंद कर फरार है उससे कई महीने का दुकान का किराया बाकी है मैं तो उसे ढूंढ रहा हूँ।
दवा की कीमत 2 लाख 65 हजार बताई जाती है।
श्री अंकित कुमार श्रीवास्तव