मोबाइल एप से सट्टा खिलवाने वाले 6जुआरियों को अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार.....
सर्विलांस सेल व थाना कैंट पुलिस ने मोबाइल ऐप के जरिए आईपीएल सट्टा खिलवाने वाले गैंग के 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र स्थित मिर्जा अली बाजार से की गई है। पकड़े गए सट्टेबाजों से करीब 5 लाख 40 रुपए नगद औऱ 6 फर्जी आधार कार्ड 6 सिम कार्ड व मोबाइल बरामद हुए है। वहीं थाना कैंट में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कई जगहों पर सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी, जिसमे टीम गठित कर सर्विलांस सेल की मदद से 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से सट्टे में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, फर्जी आधारकार्ड और 5 लाख 40 हज़ार रुपये नगद बरामद किए है। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी मुनिराज जी ने 25000 इनाम देने की घोषणा की है। बता दे कि सट्टेबाज अलग अलग जिलों से ऐप के जरिए आईपीएल सट्टा खेला जा रहा था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से नेटवर्क चल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही सट्टेबाजों का नेटवर्क तोड़ने के लिए अयोध्या पुलिस पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों की पुलिस के संपर्क में है।
अयोध्या कैंट उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यबाद
जवाब देंहटाएं