ग्राम धुरिया में पंचायत भवन निर्माण को लेकर खींचतान

ग्राम धुरिया में पंचायत भवन निर्माण को लेकर खींचतान
विद्यालय प्रबंधन की सहमति के बावजूद भूमि विवाद बना अड़चन
कसया (कुशीनगर)।
ब्लॉक एवं तहसील कसया अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरिया में प्रस्तावित पंचायत भवन निर्माण को लेकर स्थिति अब और स्पष्ट होती दिख रही है, लेकिन प्रशासनिक रोक के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
ग्राम प्रधान मार्कण्डेय राय / विजय बहादुर राय ने बताया कि भारत सरकार से ग्राम पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव विधिवत पास हुआ है। इसके अंतर्गत धुरिया इंटर कॉलेज के प्रांगण से सटी आराजी संख्या 644 में पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर विद्यालय प्रबंधन ने लिखित प्रस्ताव पारित कर भवन निर्माण कराने की अनुमति (अनुमोदन) दे दी है।
ग्राम प्रधान के अनुसार इसके बाद भी गाँव के कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है और अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्थल पर पंचायत भवन का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया जा चुका है, जिससे यह स्पष्ट है कि निर्माण को जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त है।
वहीं दूसरी ओर, खंड विकास अधिकारी कसया द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायत की जिस भूमि पर पंचायत भवन प्रस्तावित है, वह राजस्व वाद संख्या 14038/2025 के अंतर्गत न्यायालय में लंबित है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (UP Revenue Code) 2006 के तहत वाद निस्तारण से पूर्व किसी भी प्रकार का स्थायी निर्माण कराना नियम विरुद्ध होगा।
प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों का कहना है कि न्यायालय के अंतिम निर्णय के बिना निर्माण कार्य कराए जाने पर भविष्य में कानूनी एवं प्रशासनिक जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसी कारण पंचायत भवन निर्माण को फिलहाल रोक दिया गया है।
अब ग्राम धुरिया में पंचायत भवन निर्माण का भविष्य न्यायालयीन निर्णय और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों पर निर्भर करता है, जबकि ग्राम में इस मुद्दे को लेकर चर्चा और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने