मेडिकल कॉलेज का गंदा पानी खेत में जाने से किसान परेशान, प्रिंसिपल को लिखा पत्र
कुशीनगर। मोटीछापर निवासी रमेश राय पुत्र जगर्नाथ राय ने जिला मेडिकल कॉलेज कुशीनगर के प्रिंसिपल डॉ. आर. के. शाही को पत्र लिखकर गंभीर समस्या के समाधान की मांग की है। रमेश राय का कहना है कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में उपयोग होने वाला पानी बहकर उनकी कास्तकारी भूमि में प्रवेश कर रहा है, जिससे खेत में जलजमाव और गंदगी फैल रही है।
पीड़ित किसान के अनुसार अस्पताल से निकलने वाले पानी के कारण उनकी खेती प्रभावित हो रही है और खेत उपयोग लायक नहीं रह गया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से स्पष्ट रूप से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन जल निकासी का वैकल्पिक व स्थायी रास्ता स्वयं सुनिश्चित करे, ताकि अस्पताल का गंदा पानी उनकी भूमि में न आए।
मोटीछापर निवासी रमेश राय ने बताया कि वे एक सामाजिक व्यक्ति हैं और इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार मौखिक रूप से अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। अब मजबूर होकर उन्होंने लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
किसान ने चेताया कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनकी फसल और जमीन को भारी नुकसान होगा। उन्होंने जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से अपेक्षा जताई है कि जनहित और किसान हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र उचित व्यवस्था की जाएगी।
पीड़ित रमेश राय ग्राम मोतीछापर रबिंन्द्र नगर कुशीनगर
(रिपोर्ट :के0एन0सहानी कुशीनगर )