रिपोर्टर :के एन साहनी /तेजप्रताप सिंह
आपरेशन त्रिनेत्र हर चौक चौराहो पर लगेगा सीसी टीवी कैमरा :एडीजी
कुशीनगर मे एडीजी ने किया उद्घाटन।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांव-गांव कैमरे लगाने के संदर्भ में तहसील तमकुहीराज के सलेमगढ़ पुलिस चौकी के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विदित है की जनपद गोरखपुर की तर्ज पर जनपद कुशीनगर में भी गांव के हर चौराहे हर तिराहे पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा कैमरों की स्थापना हेतु ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की गई। उन्होंने जनपद गोरखपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के सफलता का अनुभव साझा करते हुए कहा कि इससे कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। अपराधों में कमी आयी है।उन्होंने बताया कि जनपद गोरखपुर में 21000 कैमरे लग चुके हैं इससे अपराधों में भारी गिरावट देखी गई है। कैमरों की स्थापना में शहरी क्षेत्र में संभ्रांत लोगों के द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में माननीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों द्वारा सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तरह हर घर कैमरे का नारा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सीमांत क्षेत्रों में यह प्रयोग शुरुआती तौर पर लागू होगा धीरे-धीरे खुद ही इसका लाभ देखने को मिलेगा। उन्होंने माननीय विधायक गणों व जनप्रतिनिधियों से सामाजिक नेतृत्व प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि जब प्रदेश की सीमा सुरक्षित रहेगी तो प्रदेश सुरक्षित रहेगा। इस क्रम में उनके द्वारा पशु तस्करों की रीढ़ तोड़ने के लिए तथा अवैध शराब तस्करी पर रोक के लिए जनपद के पुलिस की प्रशंसा भी की गयी।
इस क्रम में माननीय सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया और उत्तरप्रदेश देश व दुनिया के सामने एक मॉडल, आइकन बना। उन्होंने कहा कि विकास की गतिविधियां तेज हुई। मा0 सांसद द्वारा कहा गया कि सीसीटीवी कैमरे से अपराधी बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चीजें आने से प्रदेश एक आदर्श प्रदेश तथा स्वस्थ प्रदेश बनेगा। जब प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक होती है तो विकास की गति तेज होती है। प्रदेश में निवेश बढ़ता है, रोजगार बढ़ता है तथा प्रदेश का आर्थिक विकास होता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि कैमरे की स्थापना से अपराध एवं अपराधियों में कमी आएगी और निर्दोष लोग नहीं फंसेंगे।
इस क्रम में माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने कहा कि राजनीतिक पदों पर बैठे व्यक्ति का उद्देश्य सिर्फ विकास ही नहीं बल्कि कैसे हमारा समाज सुरक्षित रहे कैसे अपराध पर अंकुश लगे यह भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैमरे से अपराधी डरता है। अपराधी डरता है कि अपराध करने पर प्रशासन से बच नहीं पाएगा।
इस अवसर पर माननीय विधायक हाटा मोहन वर्मा ने कहा की कैमरे पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं अब माफिया बिलों में भी छिपेंगे तो भी बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कैमरो की स्थापना हेतु विधायक निधि से फंड देने को सहर्ष सहमति व्यक्त की तथा उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग खुद जिलाधिकारी करें। उन्होनें कहा कि कैमरे की स्थापना से छोटी-छोटी घटनाएं रुक सकती है।
माननीय विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक किया है तथा पुलिस भर्ती के माध्यम से क्राइम कंट्रोल हुआ है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि प्रशासन का सहयोग करके पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव पैदा करें।
माननीय विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा अपराधियों को पकड़ने के लिए अचूक साबित होगा। अपराधी चौराहे से होकर गुजरेंगे तो कैमरे की जद में आएंगे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी से अपराधियों के सामने भय होगा, वह अपराध करने का दुस्साहस या प्रयास नहीं करेंगा।
इस अवसर पर माननीय विधायक तमकुही राज डॉ0 असीम राय ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की मंशा अपराध के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति तथा तकनीकों पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की मॉनिटरिंग कर सकते हैं। ऐसे कैमरे उपलब्ध हैं जिसमें ऑल टाइम रिकॉर्डिंग की सुविधा होती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में तकनीक के इस्तेमाल से अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है। सीमावर्ती क्षेत्र अपराध के लिए संवेदनशील होते हैं ऐसे में सीसीटीवी कैमरे का भय मुक्त समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने यह भी कहा कि 10 प्रमुख चौराहे पर कैमरे लगवाएंगे तथा अन्य विधायकों से भी उन्होंने कैमरे लगवाए जाने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र की चर्चा करते हुए माननीय एडीजी महोदय का धन्यवाद किया गया तथा उन्होंने कहा कि कैमरे से अपराध में कमी, सुरक्षा के साथ-साथ अन्य बहुत सारी शिकायतें भी दूर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद कुशीनगर में 53 ग्राम पंचायतों में कैमरे लगे हैं। ग्राम प्रधानों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 02 महीने में हरेक ग्राम पंचायतों के चौराहे पर कैमरे लगाने का प्रयास किया जाए। उन्होनें इसके लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को सम्मानित किए जाने की भी बात की।
इस अवसर पर माननीय सांसद देवरिया, मा0 विधायक गण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकीदारों/ ग्राम प्रहरियों में साइकिल वितरित कर उन्हें हरी झंडी दिखा रवाना किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद्र, सी ओ कसया कुंदन कुमार सिंह, सीओ तमकुहीराज जितेंद्र कालरा, जनप्रतिनिधि गण आदि मौजूद रहे।