कसया तहसील गेट पर शव रख कर किया प्रदर्शन।
फर्जी दफा 67 की कार्यवाही से हुई किसान की मौत ऐसा आरोप पीड़ितों ने लगाया।
शव लेकर तहसील पर दिया धरना एसडीएम के आश्वासन पर पीड़ित शव लेकर पहुंचा धुरिया।
कुशीनगर जनपद के तहसील कसया अंतर्गत ग्राम धुरिया में एक व्यक्ति की जमीन पर धारा 67 की कार्यवाही पर सदमे से मौत हो गई जिसका शव आटोरिक्सा में रखकर तहसील कसया गेट पर न्याय की गुहार लगाता मृतक का भाई मनोज दास।
आपको बता दें। उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कसया तहसील के लेखपाल औऱ कानूनगो पर लगाया फर्जी 67 की कार्यवाही पर सदमे में आया धुरिया का एक किसान की मौत हो जाने पर तहसील गेट पर शव रखकर दोषी लेखपाल और कानूनगो पर कार्यवाही मांग पर एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जांच कराऊंगी और आपको न्याय मिलेगा शव का दाह सहकार कराइये।
आपको बताते चले कि कसया क्षेत्र के ग्राम धुरिया निवासी मनोज दास ने बताया की मेरे भाई की मौत हार्ड अटैक से हो गई पीड़ित अनुसूचित जाति का गोंड है उसके जमीन पर विनोद सिंह एवं कानूनगो गलत तरीके अभिलेखीय कार्यवाही से मौत हो जाने पर कसया तहसील गेट पर शव रखकर न्याय की गुहार लगाता मनोज दास ने बार बार एस डी एम कल्पना जायसवाल से दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग करता रहा मृतक का भाई मनोज दास ने बताया की जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे।
अब देखना यह है की इस प्रकरण में किसके किसके खिलाफ कार्यवाही होती है बहरहाल एसडीएम कल्पना जायसवाल ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।