बड़ी मसक्कत के बाद मिला छात्र का शव परिजनों में मचा कोहराम

बड़ी मसक्कत के बाद आज विन्वलिया के पास मिला गुम लड़के का शव
🚔28 सिपतम्बर 2022 को देर शाम छात्र ने लगाया हिरण्यावती नदी में छलांग।
🚔लड़के ने ऐसा कदम क्यों बढ़ाया यह जांच का विषय है

एन0डी0आर0एफ टीम ने  की सफल ऑपरेशन लापता युवक की शव बरामद।*
 
🛑हिरणावती नदी में बीते 28 सिपतम्बर 2022 को लगाया था पुल से छलांग।

कुशीनगर में बीते 28 सितंबर 2022को देर शाम रतन पट्टी मुंडेरा थाना कसया निवासी रामबेलाश का लड़का हिरणावती नदी में कल छलांग लगा लिया  उक्त लडके की खोज में आस पास के लोग अथक प्रयास किए किंतु उसका शव नही मिल सका आज एसडीएम कल्पना जायसवाल  ने बताया की एन डी आर एफ की टीम सुबह 10बजे से हिरनावती नदी के कोने कोने में दृष्टि डाली किंतु सफलता हाथ नहीं की अचानक  3=45 पर विंनवलिया गांव के पास युवक का शव पानी से टीम ने बरामद कर रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल आपरेशन से 24घंटे के अंदर रिजल्ट सामने ला दिया।
शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई  उधर पुलिस ने शव को पंचनामा भरवाया ताकि शव का पोस्टमार्टम हो सके समाचार प्रकाशित होने तक मृतक के परिजनों में कोहराम मचा था हिरण्यवती नदी  स्कूली छात्र ने नदी में कल छलांग लगा लिया बड़ी खोज बिन के बाद हाथ नही लगा शव तो गोरखपुर की एक विशेष टीम बुलाई गई जिसमें आज बिंदवलिया के पास नदी से गोताखोरों ने सफलता पूर्वक बरामद किया ।
इस मौके पर उजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल,तहसीलदार मानधाताप्रताप सिंह,नायब तहसिलदार आशीष कुमार गुप्ता सहित बहुत सारे राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। हिरण्यवती नदी का पानी स्कूली छात्र को बहा ले गया नदी में कल छलांग लगा लिया था।पुलिस और राजस्व अधिकारियों के लाख खोज बिन के बाद हाथ नही लगा किन्तु एसडीएम कल्पना जायसवाल के गोरखपुर के विशेष टीम एन डी आर एफ टीम ने शव निकालने में सफल रही
3 .45 पर देर शाम बिंदवलिया के पास नदी  से गोताखोरों ने सफलता पूर्वक उक्त गायब स्कूली छात्र के शव को बरामद किया हलाकि किसी को भी विश्वास नही हो रहा था कि मृतक ऐसे घटना को अंजाम देगा आपको बताना है कि उक्त मृतक ने अपने पापा का दवा इलाज कराकर आया आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया यह सवाल सभी के दिलो दिमांग पर नाच रहा है।
इस मौके पर उजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल,तहसीलदार मानधाताप्रताप सिंह,नायब तहसिलदार आशीष कुमार गुप्ता सहित बहुत सारे राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने