भिखारी प्रजापति
प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू महसंघ
उत्तर प्रदेश
____________________________________
योगी सरकार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सरकारों में से एक है:-भिखारी प्रजापति
_____________________________________
हिंदुत्व राष्ट्र की संचेतना है इस पर प्रहार महाप्रलय का आमंत्रण है यह कहना विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी का है उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम पुरे प्रदेश में होने वाले पूर्व सांसद ,राष्ट्र संत ब्रह्मलीन पूज्य महंत अवेधनाथ जी महाराज की 8 वीं पूर्णतिथि में दी जाने वाली श्रद्धांजलि /पूर्णतिथि कार्यक्रम में शामिल होने वाले विहिम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुव की आत्मा है गोरक्षनाथ पीठाधीश मठ।
पूज्य महाराज अवेद्यनाथ की आठवीं पुण्यतिथि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में आयोजित होने वाले सप्ताहिक पूर्णतिथि धूमधाम से मनाने पर जो दिया,उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण के विषय पर बोलते कहा कि, वृहद हिंदू समाज की पीड़ा को गोरक्ष पीठाधीश्वर अवेद्यनाथ ने महसूस किया था । उनका कहना था कि जाति-पाति, ऊंच-नीच, छुआछूत, अगड़ा पिछड़ा , दीन दलित जैसे शब्द हिंदू समाज को बांटने का काम करते हैं। हिंदू समाज जिस दिन इन बुराइयों को दूर कर लेगा। वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बन जाएगा। राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ के विचारों से प्रभावित हिंदुत्व व विकास आज योगी सरकार की प्राथमिकता है।
कुशीनगर से पूर्णतिथि कार्यक्रम को बृहद बनाने में विश्वहिंदू महसंघ के राष्ट्रीय कार्यकरिणिनी सदस्य राजन जायसवाल, मण्डल प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही,जिलाध्यक्ष डॉ0 कमलेश शाही,जिला उपाध्यक्ष अंशुमान पाण्डेय, गोरखमिश्रा, तथा कुशीनगर जिले की सम्पूर्ण विहिम के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
जयश्री राम जय योगी पूज्य महाराज*
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🚩🚩🚩
के0एन0साहनी
जिला मीडिया प्रभारी कुशीनगर-
9453013386