रिपोर्टर :-के0एन0साहनी/के0एन0राय
🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁
25 हजारी इनमिया 2 अभियुक्त कुशीनगर में गिरफ्तार।
दोनो अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम रखा गया था जिसमें कुशीनगर की पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में अबैध मादक पदार्थो के साथ दोनो गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में सीओ सदर एवम सीओ तमकुहीराज के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दो अलग अलग थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी एवं थाना तमकुहीराज क्षेत्र में
अंतर्जनपदीय गिरोह का हिस्सा बने दो इ
इनामिया अभियुक्त में इरसाद उर्फ लाली पुत्र अजीमुल्लाह निवासी लतवा मुरलीधर थाना तमकुहीराज के कब्जे से 31 किलो अबैध गाँजा जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 लाख 34 हजार व दूसरा अपराधी समीर आलम उर्फ भोलू पुत्र मन्नान निवासी बसडीला पाण्डेय थाना तुर्कपट्टी के पास से गिरफ्तार किया उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद व एक अदद जिंदा कारतूस से साथ एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल के साथ 3 किलो 400 ग्राम अबैध चरस जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार बताया जाता है।
दोनो अभियुक्तों को आज कुशीनगर पुलिस ऑफीस में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के समक्ष पेश किया गया दोनो अभियुक्तों पर घोषित 25 हजार का इनाम रखा गया था तुर्कपट्टी एस एचओ आशुतोष सिंह व तमकुहीराज एस एचओ अश्वनी कुमार राय को इनाम दिया गया।
इस अभियान में दोनों थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही।