सागोंन का पेड़ काटने वालों पर कार्यवाही की मांग।
📣थाना पनियरा क्षेत्र के ग्राम सूचितपर बघौना का मामला बताया जा रहा है
जनपद महराजगंज के थाना पनियरा अंतर्गत ग्राम सूचितपर बघौना मे दिनांक 24/25:01:2023 की रात्रि मे दो सागोंन का पेड़ गाँव के रहने वाले चौथी निषाद,बालकेश निषाद पुत्र गण बालचंद निषाद पता उपरोक्त ने दो पेड़ सागोन का रात मे चोरी चोरी काटकर अपने घर के पास छुपाये थे पीड़ित गौरेश निषाद ने थाना प्रभारी पनियरा को नामजद लिखित तहरीर देकर उपरोक्त लोगों के बिरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है गौरेश निषाद ने अपने तहरीर मे बताया है की वर्ष 2007 मे अपने खेत मे कीमती सागोन का पेड़ अपने भविष्य के लिए लगाया किन्तु 15 साल पहले लगाया गया पेड़ की गोलाई लगभग 4फिट लम्बाई 20 फिट को काटकर ईंट के आड़ मे छुपाया गया था बरामदगी के बाद पुलिस थाना प्रभारी पनियरा को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिए गए तहरीर पर न तो मुकदमा लिखा गया नहीं दोषियों के बिरुद्ध कोइ कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित के परिजन परेशान है जबकि पीड़ित शिकायत करता उत्तर प्रदेश पुलिस मे देवरिया जनपद मे सेवारत है।
दोषियों पर कार्यवाही जनहित मे जरूरी है
जवाब देंहटाएं