विहीम की जिला स्तरीय बैठक 2 अप्रैल को पडरौना मे होंगी............
12अप्रैल को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे मनाया जायेगा विश्व हिन्दू महासंघ का स्थापना दिवस ।
🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
स्थापना दिवस पर भारत मे निवास कर रहे सभी धर्मों के झाँकियां निकाली जाएंगी।
🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
कुशीनगर।विश्व हिन्दू महासंघ कुशीनगर के ओजस्वी जिलाध्यक्ष डाo कमलेश शाही के हवाले से जिला मिडिया प्रभारी काशीनाथ साहनी ने सूचना देते हुए बताया की यह बैठक एवं विहिप की स्थापना दिवस परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मनाये का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दे आगामी 2अप्रैल 2023को संगठन की बिस्तार चर्चा होंगी साथ ही साथ 12अप्रैल 2023को लखनऊ मे आधुनिक झाँकिया निकाली जाएंगी जिसमे सभी धर्मो की झाँकिया निकाल समाज को संदेश देने का कार्य विहीम द्वारा किया जायेगा।
अतः आप सभी विश्व हिन्दू महासंघ के समस्त ब्लाक तहसील एवं जिला के समस्त पदाधिकारी बन्धुओ को इस बैठक उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।चुंकि 12अप्रैल को विश्व हिन्दू महासंघ की स्थापना हुई थी …
इसी दृष्टिकोण से संगठन के स्थापना दिवस व संगठन बिस्तार पर चर्चा परिचर्चा होंगी।
दिनांक 02/04/2023 दिन रविवार को अति आवश्यक बैठक साकेत बिहारी मन्दिर पर दिन मे 11 बजे होंगी।
जिसमे आप सभी पदाधिकारीयों की उपस्थित अनिवार्य है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
निवेदक -काशीनाथ साहनी जिला मिडिया प्रभारी विश्व हिन्दू महासंघ कुशीनगर