मारपीट मे सुमित्रा देवी घायल पुलिस ने किया मामला दर्ज

खून की धाराओं मे बह गया सुमित्रा की होली
-------------------------------------------------------
जिला संयुक्त चिकित्सालय  के बेड पर  सुमित्रा देवी
-------------------------------------------------------
 कुशीनगर जनपद के थाना कोतवाली पडरौना अंतर्गत ग्राम सभा मंगलपुर पटेरा में होली के दिन हुई मारपीट में  घायल सुमित्रा देवी का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय  मे  इलाज चल  रहा है।
-------------------------------------------------------
थाना कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया एफ आई आर
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
कुशीनगर।होली के दिन अबोध  बच्ची  पर  राख़  फेकने को लेकर हुई मारपीट मे सुमित्रा देवी पत्नी हरिहर  प्रजापति निवासी  मंगलपुर पटेरा थाना  कोतवाली पडरौना मे बीते 8मार्च को गाँव निवासी कोदई उर्फ़ रामसूरत  एक शरारती व्यक्ति है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन रामसूरत  कीचड़  लिए  महिलाओ  पर  फेकते हुए  आ रहा था  की पीड़िता सुमित्रा देबी के दरबाजे  पर  रिस्तेदार की एक अबोध  बच्ची  खेल रही थी  उसको राख कीचढ़ डालने लगा जबकि इससे पुरानी रंजिश  भी  थी  उसको कीचड  डालने पर  मना करने पर  उसने गालिया देते हुए  घर  मे घुस  गया  और  बाल  पकड़ कर  घसीटने  लगा तथा  घर  मे रखा क़ृषि  यंत्र से सिर पर प्रहार  कर दिया।
घर के अंदर  पीड़िता की दो बेटियों को भी  मारपीट कर घायल  कर दिया। सिर मे लगे गंभीर  चोट  के कारण निजी साधन  से उपचार  हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया  जहाँ अधिक  खून  गिरने से सुमित्रा देबी की हालत  चिंताजनक  होने की पोजीशन मे बीoआरo डीo मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुँचाया  गया  जहाँ घायल  सुमित्रा देवी का इलाज चल रहा है  उधर  पीड़िता का पति  हरिहर प्रजापति ने थाना कोतवाली पडरौना  को तहरीर  देकर दोषियों  के बिरुद्ध अभियोग  पंजीकृत  कराने  की मांग को पुलिस ने स्वीकार करते  हुए मुकदमा अपराध  संख्या 0231 /2023
धारा 323,504,452,352,506 आई  पी सी पंजीकृत  कर  लिया बरहाल महिला सुमित्रा देवी की हालत  अभी  भी  चिंता जनक बनी हुई है  पुलिस का कहना है  की शेष  धाराओं की बढ़ोतरी सिटी स्केन रिपोर्ट के आधार  पर  बढ़ा  ली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने