जिलाधिकारी ने किया जिला संयुक्त चिकित्सालय का नाटकीय निरीक्षण


जिलाधिकारी रमेश  रंजन द्वारा प्रातः 8:00 बजे के करीब संयुक्त जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण नाटकीय ढंग  से किया किया।
जिलाधिकारी  कुशीनगर  ने सुबह करीब 8 बजे ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया जहां ओपीडी कक्षों का ताला बंद मिला। जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र, एक्स-रे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, रेडियोलॉजिस्ट कक्ष, टेक्नीशियन कक्ष, महिला वार्ड/पुरुष वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, आपातकालीन वार्ड, प्लास्टर कक्ष, दवा स्टोर रुम, बायोमेट्रिक, पीकू वार्ड, विशिष्ट ऑपरेशन वार्ड, समेत अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।

इस दौरान महिला वार्ड में साफ सफाई चल रही थी, पुरुष वार्ड में मरीजों द्वारा बताया गया कि भोजन और दवा मिलता है तथा चिकित्सक 9:00 बजे आते हैं। लैब बंद पाया गया। एनआरसी सेंटर में बच्चे  मौजूद थे व सफाई चल रही थी। विशिष्ट ऑपरेशन वार्ड में चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित नहीं थे। एक्स रे कक्ष व आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक व स्टाफ मौजूद पाए गए। आपातकालीन औषधि भंडार कक्ष में फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिलीप कुमार  अपने कक्ष में अनुपस्थित पाए गए।

 इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी गई।

निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ, एम सी एच विंग, पीकू/ एसएनसीयू, चिकित्साधिकारी, आउटसोर्सिंग स्टॉफ़ के  नियमित उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया।

 इस क्रम में 03 पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित पाए गए व कुछ स्टाफ बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाए गए। एमसीएच विंग में 06 स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। पीकू और एसएनसीयू में 16 स्टाफ की अनुपस्थिति,  चिकित्साधिकारी पंजिका में 06 चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पाई गई। आउट सोर्सिंग स्टाफ की भी अनुपस्थिति पाई गई।

 निरीक्षण के दौरान कुछ कक्ष में ताला बंद मिला, कुछ जगह स्टाफ और डॉक्टर की उपस्थिति, तो कुछ जगह सफाई कर्मी कार्य करते दिखे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीज व मरीज के परिजनों से भी बातचीत की तथा अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी उनसे जाना।

  जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान अनुपस्थित पाए गए  स्वास्थ्य कर्मियों के 01 दिवस के वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित व स्पष्टीकरण के निर्देश दिए व पायी गई कमियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने