कसया में दर्जनो अबैध अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित,
सेंटरो पर डाक्टरों का अता पता नही टेक्निशियन द्वारा किया जाता है अल्ट्रासाउंड।
कुछ केंद्रों को सीएमओ कार्यालय से मिला अनुमति पत्र ...किन्तु डाक्टर की उपस्थिति केवल कागजो में.....
सूत्रों की माने तो हाई फाई डेकोरेशन बोर्ड लगाकर रोगियों को लूटने का खेल जारी।
दर्जनो से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर डाक्टरों की नही रहती उपस्थिति,
उनके अनुपस्थिति में टेक्निशियन करते है अल्ट्रासाउंड।
कुशीनगर जनपद में रोगियों को यदि अल्ट्रासाउंड कराना हो तो वह कहा कराये अपने रोगियों का अल्ट्रासाउंड ?
रोगियों के जाँच परख के लिए फिजिशियन /सर्जन द्वारा रोग के लिए अल्ट्रासाउंड लिख देते हैं रोगी को क्या पता जिस अल्ट्रासाउंड केंद्र पर रोगी अक्टूरासाउंड कराने पहुंचा है वहां कोइ नियमित डाक्टर नही है वहां 600 से 700 रुपया बतौर फीस के तौर पर पहले जमा करा लिया जाता है और ज़ब रोगी अंदर पहुँचता है तो टेक्निशियन उस रोगी का अल्ट्रासाउंड कर रिपोर्ट बनाकर थमा देता है।
कसया नगर में स्वास्थ्य बिभाग के बाबुओ के रहमो करम पर दर्जनों अबैध अल्ट्रासाउंड सेंटर खोल धड़ल्ले से बे रोक टोक अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े बड़े बोर्ड लगाकर बिना डाक्टर/बिना रजिस्ट्रेश के ही टेक्निशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बनाकर रोगियों को थमा देते है ऐसे में बिना किसी डिग्री धारक डाक्टर की मौजूदगी में किये गए अल्ट्रासाउंड कितना सही?
इस खेल में लाखों की आमदनी मुख्यचिकित्साधिकारी कार्यालय के कुछ बाबुओ को जाती है।
उन अबैध अल्ट्रासाउंड संचालको को पता है यहाँ कोइ और जाँच करने आएगा नही जो आने वाला है वही अबैध अल्ट्रासाउंड केंद्र चलवा रहा है इस गंभीर मामले में मात्र जिलाधिकारी /उपजिलाधिकारी ही ऐसे जिम्मेदार अधिकारी है जो इन अबैध अल्ट्रासाउंड केन्द्रो के बिरुद्ध अभियान चलाकर शील की कार्यवाही कर आम जनता और रोगिओ को बचा सकते है।
कैसे होता है कसया में अल्ट्रासॉउन्ड का हम आपको बताते है जिन डाक्टरो द्वारा भेजा जाता हैं उनमे पर रोगी 100 से 150रुपया कमीशन होता हैं इस संबंध में कसया एस डीएम श्रीमान योगेश्वर सिंह ने बताया की जिन अल्ट्रासाउंड केंद्र को चलाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लाइसेंस प्राप्त हैं वहा पर अगर डाक्टर के जगह पर दूसरा अल्ट्रासाउंड करता मिला तो अल्ट्रासाउंड सेंटर शील और संचालक करता के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
@@@@@@@@@@@@@@@
के एन साहनी
कुशीनगर