पब्लिक पैलेश पर फायर सिस्टम जरुरी :एस के दोहरे
फायर सिस्टम को ट्रायल करते सुरेन्द्र कुमार दोहरे
🚑हॉस्पिटल,होटल,
कालेजों मे फायर सिस्टम न लगाना घातक।
🚑फायर बिभाग का लाइफ केयर हॉस्पिटल को चेतावनी।
कुशीनगर।जनपद में भीषण गर्मी के चलते जहाँ शार्ट सर्किट से आग लगने कि प्रबल संभावना बनी रहती है ऐसे मे जहाँ 20 से अधिक लोगो की उपस्थित 24 घंटे रहती है वहां कानूनी तौर पर फायर सिस्टम का लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी आपातकाल दुर्घटना / आग पर नियंत्रण पाया जा सके।
उक्त बाते अग्नि शमन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार दोहरे ने ओमपात्रिका के संबाद दाता से बात चित मे कहा की अगर ऐसे हॉस्पिटल जहाँ सैकड़ो लोगो का आन जाना रहना होता है वहां पर फायर सिस्टम नहीं लगाया जायेगा उस स्थिति मे उस हॉस्पिटल को एन ओ सी (नो आबजेक्शन सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा) इससे ना तो उस प्रतिष्ठान का लाइसेंस बन पायेगा।जनपद कुशीनगर मे बहुत सारे हॉस्पिटल खोल कर बेधड़क आपरेशन, ओपीडी,मरीजो को देखने भर्ती करने व लोगो के जीवन के साथ हॉस्पिटल संचालक खिलवाड़ कर रहे है। अगर कोइ अनहोनी यहाँ होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
🚑🚑🚑🚑🚑🚑🚑🚑
के एन साहनी
ओम पत्रिका उत्तर प्रदेश