ड्रामेबाज पति से पत्नी को है जान का खतरा
🖼️4महीने से 4बच्चों को लेकर अपने मायके रहने को मजबूर है पीड़िता।
🖼️ गुड्डी को चन्द्रमोहन देता है जान माल की धमकी।
🖼️थाना रामपुर कारखाना के एक गाँव का निवासी है चन्द्रमोहन।
🖼️बाप की हो चुकी मौत छोटा भाई बिदेश में कर रहा नौकरी।
🖼️बड़ा बेटा चन्द्रमोहन दुनियां का हर नशे का आदि।
चन्द्रमोहन कि जवान माँ बिधवा होकर घर पर बेचती है खुलेआम अबैध गांजा।
नए नए क्लेवर में आज कल के शौकीन दामादो का फैशन अजीबो गरीब हैं जी हाँ हम बात कर रहे है एक ऐसे दामाद की जो शादी शुदा चार बच्चो का बाप का है एक गैर औरत से अबैध संबंध।
जिसके चलते पति पत्नी के बीच रिस्ता हुआ खराब।
कुशीनगर में बीते 27 मई 2023 की रात चन्द्रमोहन मदेशिया भर पेट शराब पीकर देवरिया से कुशीनगर आया नकली रिवाल्वर दिखा दिखा कर बच्चो और अपनी पत्नी को डरा रहा था मौक़े डायल 112 की मदद से उसे हवालात में एक गुजारनी पड़ी।
रात में 12 बजे एक दामाद शराब पीकर ससुराल आएगा और तांडव करेगा गालिया बकेगा तो उसका स्वागत कैसे किया जायेगा?
कोइ भला आदमी ससुराल शराब पीकर रीवाल्वर का धौंस दिखाकर अपने ससुराल के लोगो को गाली आदि देगा तो उसकी जबाबी कार्यवाही क्या किया जाना चाहिए यह तो आप सभी जानते है ?
तो इसका जबाब एक दम सरल हैं पुलिस के हवाले कर देना चाहिए और वही हुआ जो आपके सामने हैं।
जनपद कुशीनगर के एक गाँव में जनपद देवरिया के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के एक गाँव में 10 साल पहले गुड्डी की शादी चद्रमोहन से हुई आज उस शराबी पति के चार बच्चे हैं और वह पत्नी अपने पति के आतंक से अजीज आकर अपने मायके में रह रही हैं।
पति एक नंबर का फंकड़ी दारुबाज हैं उसका संबंध एक आर्केस्ट्रा वाली महिला से है उसके हरकत से आस पास के लोगों को भी परेशान होना पड़ता हैं आज यूपी 112को घटना की जानकारी दी गई तो स्थानीय थाना रबीन्द्र नगर की पुलिस उस शराबी पति को थाने ले गई।