डीआईजी गोरखपुर ने किया 9 नई PRV स्कॉर्पियों का फ्लैग ऑफ — रात्रि दुर्घटनाएँ रोकने हेतु विशेष टीम का गठन, सुरक्षा पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
कसया, कुशीनगर। कसया सरकारी बस स्टेशन पर आज आयोजित भव्य समारोह में डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा जनपद कुशीनगर को आवंटित 9 नई PRV 112 स्कॉर्पियों को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया गया। कार्यक्रम अपरान्ह 01:30 बजे सम्पन्न हुआ।
नई स्कॉर्पियों के शामिल होने से जनपद में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और अधिक मजबूत होगी तथा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की तत्काल पहुँच सुनिश्चित होगी।
रात्रि दुर्घटनाएँ रोकने हेतु विशेष टीम का गठन
डीआईजी साहब ने रात्रि में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने/कम करने के लिए एक विशेष टीम गठित करने की घोषणा की।
यह टीम मुख्यतः—
सड़क किनारे बने अनावश्यक कटों को बंद कराने,
यातायात संकेत, चेतावनी बोर्ड एवं रिफ्लेक्टर लगाने,
अंधेरे वाले स्थानों पर फ्लैशर/रेडियम मार्किंग लगाने,
हाईवे व मुख्य मार्गों पर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने
जैसे उपायों पर तेजी से कार्य करेगी।
जनसमूह को संबोधित कर सुरक्षा पर दिया विशेष बल
डीआईजी गोरखपुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी तरह की दुर्घटना, सड़क खतरे या संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सिद्धार्थ वर्मा,
सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह,
थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्रा,
यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह,
डायल 112निरीक्षक रवि कुमार राय,
तथा सभी SHO/थानाध्यक्ष, एसआई, दीवान, हेड कांस्टेबल एवं होमगार्ड जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।
फ्लेक्स बोर्ड पर विशेष संदेश
कार्यक्रम स्थल पर लगे फ्लेक्स बोर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रों के साथ संदेश अंकित था—
रिपोर्ट : के. एन. साहनी