यूपी बार काउंसिल चुनाव : गोला व बांसगांव में बलवंत शाही को मिला ऐतिहासिक समर्थन



यूपी बार काउंसिल चुनाव : गोला व बांसगांव में बलवंत शाही को मिला ऐतिहासिक समर्थन,

 अधिवक्ताओं ने प्रथम वरीयता देने का लिया संकल्प

गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के मद्देनज़र दिनांक 18 दिसंबर 2025 को गोरखपुर जनपद के तहसील गोला एवं बांसगांव स्थित बाह्य न्यायालय परिसरों में अधिवक्ताओं से सघन जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूपी बार काउंसिल सदस्य पद के प्रत्याशी, वरिष्ठ अधिवक्ता बलवंत शाही एडवोकेट ने अधिवक्ता बंधुओं से सीधा संवाद स्थापित कर अपने पक्ष में प्रथम वरीयता (1) का मत देने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान बलवंत शाही एडवोकेट ने अधिवक्ताओं की वर्षों पुरानी समस्याओं, सुविधाओं की कमी और अधिकारों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने अधिवक्ता हितों को केंद्र में रखते हुए अपनी 15 सूत्रीय कार्यक्रम योजना को विस्तार से रखा, जिसमें अधिवक्ताओं के सम्मान, सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, चैंबर सुविधा, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन व्यवस्था, पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण, डिजिटल सुविधाएं, युवा अधिवक्ताओं के संरक्षण तथा बाह्य न्यायालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।

प्रत्याशी के विचारों से प्रभावित होकर उपस्थित अधिवक्ता बंधुओं ने हर्ष ध्वनि, तालियों और समर्थन घोषणाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने क्रम संख्या 76 के सामने प्रथम वरीयता (1) का मत देकर बलवंत शाही एडवोकेट को भारी मतों से विजयी बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम में अधिवक्ता समाज के कई वरिष्ठ और सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान दूबे, जसवंत सिंह (अध्यक्ष, बांसगांव बार एसोसिएशन), राणा प्रताप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, निर्णय सिंह, राजू सिंह, अनिल सिंह, सुरेश सिंह, गिरिजेश शाही (पूर्व अध्यक्ष, गोला बार एसोसिएशन), अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोला, सत्यप्रकाश शुक्ला (पूर्व अध्यक्ष, गोला), सुनील गुप्ता, किशन गौड़, विनोद कुमार सिंह, आशीष राय, चंद्रमोहन लाल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार भारती, आलोक मौर्य, रमाशंकर यादव, संतलाल यादव, विपिन बिहारी मिश्र, विभूति यादव, धीरेंद्र सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, प्रवीण दूबे, महेन्द्र सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

अपने संबोधन के अंत में बलवंत शाही एडवोकेट (पूर्व मंत्री, सिविल कोर्ट गोरखपुर) ने कहा कि यदि उन्हें अधिवक्ताओं का विश्वास और समर्थन मिला, तो वे यूपी बार काउंसिल में अधिवक्ता हितों की आवाज़ को पूरी मजबूती से उठाएंगे और किसी भी स्तर पर अधिवक्ता समाज के सम्मान व अधिकारों से समझौता नहीं होने देंगे। उन्होंने सभी अधिवक्ता साथियों से अपील की कि
यूपी बार काउंसिल सदस्य पद हेतु क्रम संख्या 76 के सामने प्रथम वरीयता (1) का मत देकर एक सशक्त, ईमानदार और संघर्षशील प्रतिनिधि को चुनें।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने