SIR को लेकर कसया तहसील में सर्वदलीय बैठक
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं ने रखे सुझाव
PCS डॉ. संतराज सिंह बोले—शासन का यह कार्यक्रम सर्वोच्च प्राथमिकता, युद्ध स्तर पर चल रहा कार्य
कुशीनगर। शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को शत-प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से 13 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे कसया तहसील सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता PCS अधिकारी डॉ. संतराज सिंह ने की।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र 333 कुशीनगर के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, मंत्री एवं अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी दलों के प्रतिनिधियों ने SIR से जुड़ी जमीनी समस्याएं, मतदाता सूची संशोधन, नाम छूटने की आशंका, दस्तावेजी दिक्कतों सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।
डॉ. संतराज सिंह ने सभी नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट किया कि—
“SIR शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं और कोई अपात्र शामिल न रहे—इसी उद्देश्य से कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है और राजनीतिक दलों के सहयोग से ही इस अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा।
बैठक में दर्ज की गई उपस्थिति
बैठक के दौरान उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की नाम, दल का नाम, हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर सहित उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज की गई, जिससे बैठक की औपचारिकता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
प्रतिनिधियों ने मतदाताओं की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने और SIR अभियान में सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और प्रशासन द्वारा सभी सुझावों पर यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया गया।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
देवरिया/कुशीनगर से के. एन. साहनी की रिपोर्ट
सकारात्मक कदम
जवाब देंहटाएं