एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने किया विशुनपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण
कानून के दायरे में रहकर गुणवत्तापूर्ण विवेचना व शिकायत निस्तारण के दिए निर्देश
कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सिद्धार्थ वर्मा ने सोमवार को थाना विशुनपुरा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई।
इसके पश्चात एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहन परीक्षण किया। उन्होंने मालखाना, थाना समाधान रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, नियुक्ति/ड्यूटी रजिस्टर, जनशिकायत रजिस्टर तथा मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित रजिस्टरों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर एवं भोजनालय का भी भ्रमण किया गया, जहां साफ-सफाई को उच्चस्तरीय बनाए रखने के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए गए। एएसपी ने सीसीटीएनएस पर कार्यरत पुलिसकर्मियों से सीसीटीएनएस एवं आईजीआरएस से जुड़े प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने पर तैनात समस्त पुलिसकर्मियों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की। बैठक में उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर, निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ की जाए।
रिपोर्ट: बीरबल