पीड़ितो को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता : संजय दुबे
✍️ नवागत कोतवाल ने संभाला थाना हाटा का कार्यभार....
ऋषिकेश निषाद ओम पत्रिका
हाटा/कुशीनगर*
दोषी चाहे कितने प्रभावशाली क्यों न हो कार्यवाही से गुरेज नहीं...
पुलिस कप्तान केशव कुमार ने जनपद कुशीनगर 20 थानो के प्रभारी निरीक्षक के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है इस बदलाव से जनपद मे अच्छी संदेश गया है इसमें थाने पर काफ़ी लम्बे समय सेवा दे चुके इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है
अहिरौली थाने पर सेवा दे रहे संजय दुबे को हाटा थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है प्रभारी निरीक्षक श्री दुबे ने कार्यभार संभालते हुए कहा की अपराध पर अंकुश लगाना तथा पीड़ितों को न्याय दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कार्यभार संभालते ही 72 पशु से लदे एक कंटेनर को पकड़कर जब्त करके अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया जिससे पशु तस्करों खलबली मच गई है श्री दुबे एक अच्छे नेक इस्पेक्टर हैं एक सवाल के जवाब में बताया की पीड़ित किसी भी समस्या के लिए बेहिचक मिल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।