मां बाप पर पुत्र बहु ने लगाया फावड़े से काटने का आरोप।
मिट्टी कार्य को रोकने पर हुआ खूनी संग्राम में बहु और पुत्र घायल।
जिला संयुक्त चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती दोनों को चिकित्सको ने किया गोरखपुर रेफर।
कुशीनगर थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र के ग्राम माघी बिशूनपुरा में वीते 21 मई 2022 को शाम 4 बजे नगीना पुत्र जीउत द्वारा हरिलाल पुत्र नगीना के दरवाजे पर मिट्टी गिराया जा रहा था जहां हरिलाल का ईंट था हरिलाल ने कहा मेरा इंट हट जाएगा तो आप मिट्टी गिराना इस पर नगीना की ललकार पर बहु सुनीता से मिलकर अपनी बहू जानकी पत्नी हरिलाल पर फावड़े से प्रहार कर लहू लुहान कर दिया खून से लतफत दोनों को किसी तरह जिला संयुक्त चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
कुशीनगर के चिकित्सकों ने गोरखपुर के लिये रिफर कर दिया।
इस सम्बंध में पीड़ित ने बताया कि मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर हुआ है अभी तक मैन थाने को तहरीर नही दी है ईलाज के बाद मेडिकल रिपोर्ट के साथ पडरौना दिया जाएगा।