कसया तहसील के ग्राम पंचायत तरुवनवा में आयोजित हुआ ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम
कुशीनगर।
कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरुवनवा में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कसया की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महोदय ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए राजस्व, भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, आवास, बिजली, पानी एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतों को मौके पर ही सुना। कई मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रशासन जनता तक स्वयं पहुंचे, जिससे आमजन को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान पारदर्शी ढंग से हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से निर्भीक होकर संपर्क करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में तहसील एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, ग्राम प्रधान, लेखपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा गांव में आकर समस्याएं सुनने की पहल की सराहना की।