0 लेवल का प्रशिक्षण के लिए सरकारी वेवसाइट जारी

ओ लेबल का प्रशिक्षण के लिए सरकारी वेवसाइट जारी।
🟢पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय ने जारी की सूचना।
🟢backwardwelfareup.in  या http://obccomputertraining.upsdc.gov.in

जिला मुख्यालय विकास भवन में स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि ‘‘निलिट‘‘ से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर चयनित संस्थाओं में से ‘ओ‘ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कक्षा-12 पास इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 की बेवसाईट backwardwelfareup.in  या http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20.06.2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित हार्डकापी कार्यालय-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कुशीनगर में जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20.06.2022 तक है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने