आबकारी विभाग का छापा अबैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सोहसा मठिया में चला आबकारी विभाग का बुल्डोजर एक कारोबारी कच्ची दारू के साथ गिरफ्तार।
आबकारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप के नेतृव में देर शाम हुई कच्ची कारोबारियों पर कार्यवाही।
कसया थाना क्षेत्र के सोहसा मठिया के लोगों ने आबकारी अधिकारी को धन्यबाद ज्ञापित किया।
कुशीनगर जिले में अबैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर आबकारी टीम  ने उनके काले कारोबार के ठिकाने पर आखिरकार पहुंच ही गई।
 थाना कसया क्षेत्र के ग्राम सोहसा मठिया में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही में सैकड़ों लीटर लहन ध्वस्त किया गया वही एक अबैध कारोबारी मुकेश के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
सूत्रों ने बताया कि कसया पुलिस की सरपरस्ती में यह जहरीला शराब  का धंधा काफी दिनों से सोहसा मठिया में फल फूल रहा था इसके पीछे बड़ी शक्तियों का हाथ था पर आज कसया आबकारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप के नेतृत्व में आबकारी पुलिस टीम ने गन्ने के खेत मे दबिस देकर सैकड़ो लीटर लहन नष्ट करते हुए मुकेश नामक उसअभियुक्त के कब्जे अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार  किया गया इस कार्यवाही से आम जनमानस  आबकारी पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शराब के निर्माण कराने वालो के मुह पर करारा तमाचा है।
 इस सफल कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक सरिता सिंह,हेड दिवान अशोक पाल, हेड दिवान कृष्ण कांत मौर्य, सिपाही शम्मी कुमार,सिपाही अनिल सिंह, सिपाही आशुतोष पाठक, जयप्रकाश आदि शामिल रहे।
                      के0एन0साहनी
                        कुशीनगर

1 टिप्पणियाँ

  1. आबकारी कसया सर्किल आबकारी निरीक्षक की कार्यवाही सराहनीय

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने