मनमानी की हद ए एन एम स्वास्थ्य केंद्र पर लटकता दिखता है ताला अपने निजी आवास पर स्वास्थ्य सेवाएं देने में मशगूल रहती है ए एन एम।

शायद कभी खुलता हो दिनापट्टी स्तिथ एएनएम सेंटर का ताला,एनएम का सेंटर से गायब रहना मरीजों के लिए परेशानी का सबब।
सेंटर पर तैनात एएनएम सेंटर का ताला तक नहीं खोलती हैं केवल टीका लगाने गांव में आती हैं रात्रि विश्राम भी नहीं करती हैं । 
                 ग्रामीण ने बताया इस सेंटर की सच्चाई


सरकारी चिकित्सा व्यवस्था धरातल पर नहीं आ रहा है नजर
सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए गांव-गांव में जच्चा बच्चा केंद्र के रूप में एएनएम सेंटर बनवाए थे,लेकिन इनके मुख्य द्वार पर लटकते ताले शायद ही कभी खुलते हों।कसया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मैनपुर के टोला दिनापट्टी स्थित एएनएम सेंटर/जच्चा बच्चा केन्द्र जो विशेष रूप से मुसहरों के लिए स्थापित है अव्यवस्था का शिकार हैं। सरकार जहां गांवों के घर-घर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है, वहीं इस गाँव में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए उपकेंद्र बदहाली का शिकार होकर सरकार की मंशा को मुंह चिढ़ा रहे हैं। सरकार द्वारा लगभग  5 से 8 लाख खर्च कर जब इस केन्द्र का निर्माण हुआ था तो ग्रामीणों मे  आशा जगी थी कि अब उन्हें टीकाकरण व प्रसव आदि के लिए लंबी भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी लेकिन टीकाकरण, प्रसव आदि के सफल संचालन के लिए विभाग ने एएनएम की तैनाती भी की है। जिनके जिम्मे केन्द्र के अंतर्गत आने वाले दूर दराज के टोलों के  बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी है बावजूद इसके यह उपकेंद्र कभी कभी ही खुलता हैं।सेंटर पर तैनात एएनएम सेंटर का ताला तक नहीं खोलती हैं,एनएम का सेंटर से गायब रहना मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है,केवल टीका लगाने गांव में आती हैं रात्रि विश्राम भी नहीं करती हैं।बदहाली का आलम यह है कि यहां महीनों बीत जाते हैं,कोई साफ सफाई भी नहीं करने आता,जिससे अंदर कमरे के पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है। इसमें सदैव ताला लटका रहता है,ग्रामीण रतन वर्मा,रमेश गुप्ता,अनुज राय,सुनील गुप्ता,विनोद गोड़़,पारस राय,संजय राय,राजकुमार प्रसाद आदि  ग्रामीणों ने बताया कि यहां तैनात एएनएम स्वास्थ्य कर्मी मनोरमा शर्मा कभी आती ही नहीं हैं,टीकाकरण के लिए  केंद्र बीच बीच में खुलता रहता है। प्रसव आदि की व्यवस्था नहीं है। यदि विभाग इस सेंटर पर ध्यान नहीं देता है तो हमलोग इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों तक करेंगे और आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
एएनएम अपने आवास पर कराती है प्रसव

सरकारी नौकरी कर रही एएनएम और डाक्‍टर सरकारी अस्‍पताल के अलावा कहीं और न‍िजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैैं। ऐसा करने पर उनके ख‍िलाफ कार्रवाई हाेती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनापट्टी स्तिथ एएनएम सेंटर पर तैनात एएनएम मनोरमा शर्मा अपने किराये के घर पर महिलाओं का प्रसव कराती है,सूत्रों से पता चला कि सेंटर पर आने वाली गर्भवती महिलाओं का bप्रसव एएनएम द्वारा अपने आवास पर किया जाता है।सूत्र बताते है कि इसीलिए एएनएम दिनापट्टी स्तिथ एएनएम सेंटर पर ज्यादा नही आती है।।

के0एन0राय
कुशीनगर

1 टिप्पणियाँ

  1. इस सेंटर पर तैनात लापरवाह ए एन एम के विरुद्ध होनी चाहिए विभागीय कार्यवाही

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने