महिला थाने से पांच जोड़े पति पत्नी की हुई विदाई

जीवन सुधार का एक मौका है आपसी समझौता"
___________________________________________
समझौता का नया नाम सुधार होता है इस लिए जब स्थिति अनुकूल होता है तो ही व्यक्ति समझौता  की ओर जाता है इससे दोनों पक्षो में अपनी किये पर अफसोश होता है।
जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक  धवल जायसवाल के निर्देशन में चालाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत काउंसलिंग के माध्यम से 05 जोडो में उपजे विवाद को महिला थाना पडरौना के एसएचओ रेखा देवी के देख थाने से विदाई कराई गई जिसमें सभी खुशी राजी से अपनर पति के साथ महिला अपने घर गई।
 एसपी धवल जायसवाल के निर्देशानुसार 19.06.2022 को महिला थाना पड़रौना पर महिला थाना प्रभारी श्रीमती रेखा देवी द्वारा जनसुनवाई  किया गया जिसमें गोलू पुत्र कन्हैया लाल सकिन कप्तानगंज वार्ड नं 15 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर,परमा ठाकुर पुत्र हरिकिशुन सकिन बेलवा खुर्द थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, खतीजा खातून पुत्री फकीर सकिन कोचिया मठिया पोखर भिंडा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर  में पति-पत्नी का विवाद के चलते दोनों पक्ष उपस्थित हुए दोनों की बातें सुनी वह समझी गई व काउंसलिंग की गई काउंसलिंग में मौजूद सदस्यगण थानाध्यक्ष श्रीमती रेखा देवी, महिला कांटेबल संजू वर्मा द्वारा काउंसलिंग किया गया काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षो को समझाया बुझाया गया पति -पत्नी दोनों एक दूसरे के गलतियों को भूलाकर एक साथ रहने के लिए बिना किसी जोर जबरदस्ती के साथ में रहने के लिए तैयार हो गए तत्पश्चात महिला थाना से विदा किया गया जिसमें महिला थानाध्यक्ष का विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त परिवार परामर्श केंद्र कुशीनगर द्वारा पति बबलू पत्नी सविता विवादों को लेकर पति-पत्नी एक दूसरे से अलग रह रहे थे दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। दोनों पक्ष परिवार परामर्श केंद्र पर उपस्थित हुए दोनों पक्षों में काउंसलिंग किया गया पति पत्नी राजी खुशी से एक साथ रहने के लिए तैयार हो गये। काउंसलिंग में सदस्यगण मीनू, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता व निरीक्षक सुमन सिंह द्वारा पति- पत्नी को विदा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने