गुप्ता ऑटोमोबाइल एंड वैष्णो मोटर्स हीरो शो रूम पर नई टेक्नॉलिजी की पैशन एक्सटेक 110 सीसी बाइक की हुई लांचिंग

सदर विधायक मा0 मनीष जायसवाल ने हीरो एक्सटेक 110का किया उद्घाटन।
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
💐70 प्लस से अधिक का माइलेज का दावा।
💐ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ आधुनिक तकनीकी से लैश प्यारा पैशन एक्सटेक 110 सीसी बाइक।

कुशीनगर जिले के पडरौना स्थित गुप्ता ऑटोमोबाइल्स एंड वैष्णो मोटर्स के हीरों शो रूम पर नई पैशन एक्सटेक 110 सीसी की हुई लांचिंग।

दुनिया की सर्वाधिक वाइको में हीरो का नाम पहले स्थान पर:-अजय गुप्ता

करोड़ों ग्राहकों की पसन्द हीरो बाइको में आधुनिक उपकरणों से लैश हीरो पैशन  एक्सटेक  110 सीसी की लांचिंग शुक्रवार को सदर विधायक मनीष कुमार जायसवाल के कर कमलों द्वारा भव्य उद्घाटन हुआ।

पडरौना गुप्ता ऑटोमोबाइल्स एंड वैष्णो मोटर्स शो रूम पर हीरो पैशन  एक्सटेक 110 सीसी की नई बाइक का आज लांचिंग कर उसकी विशेषता बताते हुए शो रूम के प्रोपराइटर अजय गुप्ता ने बताया कि इस नई बाइक की लांच से 25 फीसदी सेल में बढ़ोतरी होगी,

आइए आपको दिखाते है हीरो शो रूम के प्रोपराइटर अजय गुप्ता ने कहा कि युवा ग्राहकों के  लिए  बेहद खुशखबरी है इस आधुनिक तकनीति से लैस हीरो पैशन  एक्सटेक 110 सीसी बाइक का माइलेज 70 प्लस के ऊपर है साथ और भी बहुत कुछ।

1 टिप्पणियाँ

  1. धन्यबाद!!!
    हीरो पैशन एक्सटेक 110 सीसी वास्तव में आधुनिक तकनीकी का प्यारा बाइक भा गया

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने