अवैध कारोबारियों पर चला आबकारी का डंडा।
20 लीटर कच्ची शराब के अलावा 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद।
तहसील तमकुहीराज सलेमगढ़ पठानी टोला, हफुआ बलराम,हफुआ चतुर्भुज, रामपुर बंगरा,एवं अहिरौली दान टोले पर आबकारी टीम बे संयुक्त रूप से दबिश देकर अबैध शराब के ठिकानों पर पहुंचकर लहन नष्ट करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ वही 3 पेटी अंग्रेजी शराब भी आबकारी पुलिस को हाथ लगी।
इस सम्बंध में आबकारी निरीक्षक अमरनाथ कश्यप ने बताया कि बहादुरपुर चौकी प्रभारी के संयुक्त सहयोग से अबैध शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी कर आवश्यक विधि कार्यवाही की गई।
शानदार कार्यवाही
जवाब देंहटाएं