नंगे तार छत के ऊपर से जाने से हादसे की आशंका।
पीड़ित दुःखी हर शर्त पर अपने क्षत के ऊपर से गांव में जाने वाले नंगे तार को डायवर्जन करने की मांग किया है।
कुछ लोग इस मामले पर नही करना चाहते समझौता जिससे बड़ी घटना से इनकार नही।
इस मामले में जिलाधिकारी कुशीनगर एक्सीयन जेई से से लगा चुका न्याय की गुहार।
थाना कसया क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर बुजुर्ग में एक छत के ऊपर से बिद्युत का तार जाने से जनहानि की आसंका बनी हुई है।
थाना कसया क्षेत्र के ग्राम सभा धर्मपुर बुजुर्ग में दुःखी पुत्र ठग एक गरीब आदमी है उसने बताया कि धर्मपुर बुजुर्ग गांव में मेरे छत के ऊपर से नंगा तार गांव में जाता है जिससे जनहानि की प्रबल संभावना बनी रहती है क्षत पर बच्चों को जाने से रोका जाता है दो बार दुःखी की धर्म पत्नी श्रीमती बसन्ती देवी को बिजली का करेंट लग चुका है ।
दुःखी ने जिला प्रशासन से किया छत से बिजली का तार हटाने की मांग किया है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
तेजप्रताप सिंह :ओम पत्रिका कुशीनगर
यह तो अत्यंत घातक है इस पर सम्बन्धित बिजली अधिकारी को सज्ञान लेते हुए इस पर समाधान का रास्ता निकलना चाहिए
जवाब देंहटाएं