सिसई मुसहर पट्टी में की गई दबिश में एक सौ पचास किलो लहन नष्ट किया गया।
टीम में,-------------
आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार,उपनिरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, विशाल, अनिल,एवम आबकारी सिपाही शम्मी कुमार एवं हेड दीवान रमाकांत यादव मौजूद रहे।
कुशीनगर जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह के निर्देशानुसार थाना कसया क्षेत्र के ग्राम सिसई मुसहर टोला पर संयुक्त पुलिस टीम की मदद से अबैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल में रखे गए ड़ेढ सौ किलो लहन नष्ट करते हुए शराब बनाने वाला उपकरण तोड़ कर उनके मनसूबे को ध्वस्त किया गया।
बताया जाता है कि कसया पुलिस और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम गांव गई जहां बरसात के पानी के कारण पैदल चलकर अबैध करोबरियो के ठिकाने को ध्वत करते हुए उनके अबैध शराब बनाने वाली भठ्ठियों को तोड़ फोड़ कर ध्वस्त किया गया।
🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔
के0एन0साहनी
कुशीनगर
जहर बेचने से रोकना जरूरी है
जवाब देंहटाएं