एफसीआई गोदाम से उड़ते घुनो से आम जन को जीना हुआ दुश्वार

"एफसीआई गोदाम के चलते पैदा हुए घुनो के प्रकोप से दर्जनों गांवों के लोग परेशान"
घुनो के प्रकोप रोकने का कार्य एफसीआई गोदाम की ओर से नही हुआ तो गोदाम में ग्रामीण जड़ेंगे ताला।
यही है एफसीआई गोदाम के घुन जो रात में लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

कुशीनगर जिला मुख्यालय से महज साढ़े 4 किलोमीटर की दूरी पर बना सरकारी एफसीआई  का गोदाम थाना  कसया क्षेत्र के  ग्राम सोहनरिया टोला परसौना में में बना है,
 इस गोदाम के आस पास के कई गांवों के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि एफसीआई गोदाम के रहने से ग्रामीणों को क्या फायदा, जब गांवों में घुनो का तांडव है तो भंडारण अधिकारी को चैन से रहने नही दिया जाएगा अगर एफसीआई गोदाम जनता के  लिए समस्या बना तो जिमेदार अधिकारी परिणाम झेलने को तैयार रहेंगे ।
एफसीआई खाद्यान भंडारण केंद्र अर्जुनहा में बना यह सरकारी गोदाम से दर्जनों भर गांवों के लोगों को उड़ते घुनो ने जीना हराम कर दिया है।
 दिन तो जैसे तैसे कट जाता है पर रात में घरों रोशनी के साथ घरों मे घुस कर शरीर पर रेंगना शुरू कर देते है जिनके चलते अमन चैन छीन जाता है।इन घुनो के पंख है तथा उड़ते हुए घरों के अंदर प्रवेश से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको जानकर हैरानी होगी कि इन गांवों में रहने वाले लोगों में सर्वाधिक रूप से महिलाएं औए छोटे बच्चे इन घुनो से प्रभावित है।आप  ये भी जाने की स्थानीय गांव के लोगों को जीना दुश्वार हो गया है।
सोहनरिया ,परसौना,डुमरभार, दुर्गवालिया,सांडी खुर्द,अर्जुनहा,जानकीनगर,धर्मपुर खुर्द,चौपरिया,सिधुआँ बांगर भाठ में जाकर देखने को मिलेगा की शाम के बाद पूरी रात घुनो को रेंगने से नींद चैन नही आता है लोगों ने कहा कि कैसे निजात मिलेगी इन उड़ते घुनो से जिनके चलते घरों में अमन चैन से रहना सोना बड़ा मुश्किल हो गया है।
इस सम्बंध में अबतक कोई जिमेदार अधिकारी इस गम्भीर मुद्दे पर मौन है और जनता बेचैन है।

1 टिप्पणियाँ

  1. जिमेदार अधिकारीओ को चाहिए कि कीटनाशक दवाओं का छिड़काव गोदाम के अंदर हो जाता तो गांवों में इन घुनो का तांडव रुक जाता।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने