पहली बार मिला थाने का प्रभार

राघवेंद्र सिंह बने थाना कुबेरस्थान के नए थानेदार

         थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुबेरस्थान
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
एसआई रेंक के पुलिस ऑफिसर राघवेंद्र सिंह  को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पहली बार दी थाने की कमान"

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने क्व लिए जनपद कुशीनगर भारी भरकम बड़े चर्चित थानेदारों को कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है ।जिसने में एसआई राघवेंद्र सिंह को थाना कुबेरस्थान का थानाध्यक्ष बनाया है इस सम्बंध में राघवेंद्र सिंह से इस नई तैनाती पर दो शब्दों में कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुझे जो सेवा का अवसर दिया है मैं अपने सच्चे धर्म और कर्मो के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा कानून का अनुपालन कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔
के0एन0राय
जीवीएन 24 कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने