देवरिया जिले पत्रकार सचिन्द्र सिंह की तीसरी श्रद्धांजलि पर हुआ पौधरोपड़।
⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️⏯️
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
पत्रकार स्वर्गीय सचिन्द्र सिंह के निवास स्थान श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई ततपश्चात उनकी याद में पौधों का रोपड़ किया गया।
(ओमपत्रिका जनपद देवरिया)
देवरिया। पत्रकार सचिन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि मंगलवार को उनके पैतृक गांव रामपुर कारखाना के सिरसिया नंबर 1 मे मनाया गयी । उनके निवास स्थान पर उन्हें याद किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गई। इसी दौरान पूर्व प्रधान , वर्तमान प्रधान ग्रामीणों ,ने पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मालूम हो की युवा पत्रकार सचिन्द्र सिंह अल्प समय मे ही उन्होंने अपनी लेखनी व्यवहार की बदौलत समाज मे एक ख्याति अर्जित कर ली थी । उन्होंने अपनी लेखनी से समाज के दबे कुचले लोगों की सहायता की था, जिसका मिसाल आज भी लोग देते है , मंगलवार को उनके पैतृक गांव मे उनके श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया व पौधारोपण किया । उनकी याद मे पौधा रोपण करते हुये पूर्व प्रधान अशोक सिंह ने कहा की सचिन्द्र सिंह पत्रकार आज हमारे बीच नहीं है , किंतु उनकी याद में लगाया गया पौधा उनकी याद सदा दिलाता रहेगा , इस मौके पर वतर्मान ग्राम प्रधान राकेश पासवान ने कहा कि जो पौधे उनकी याद में लगाए गए हैं और बड़े होकर फल एवं फूल देंगे तो उस अवसर पर उन्हें याद करना स्वाभाविक होगा , इस दौरान ग्राम प्रधान राकेश पासवान , पूर्व प्रधान अशोक सिंह , नवीन सिंह , हैंपी, राजू सिंह , पियूष सिंह , पंकज , विशाल सिंह , धीरज सिंह , सतेंद्र सिंह , कृष्ण मदेशिया , गोबिंद मदेशिया आदि ग्रामवासी व समाजसेवी उपस्थित रहे ।
ओम शांति
जवाब देंहटाएं