____________________________
🎴दबिश के दौरान अबैध कारोबारी पुलिस की हनक से ही हुए फरार।
🎴इंस्पेक्टर डा0 आशुतोष कुमार तिवारी के साथ प्रभारी चौकी डीएन राय ने चेताया कि समय बहुत है सुधर जाओ वर्ना लगेगा गैंगेस्टर।
कसया पुलिस इंस्पेक्टर डा0 आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृवत में कुशीनगर पुलिस चौकी प्रभारी डीएन राय एवं कसया महिला पुलिस एवं पुलिस चौकी कुशीनगर की टीम की संयुक्त कार्यवाही में 10 कुंतल लहन नष्ट करते हुए 12 भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया।यह कार्यवाही रूटीन वर्क में किया गया डेली क्षेत्रीय भ्रमण के दैरान हेतिमपुर सदर टोले पर कसया पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया वही अबैध शराब कारोबारियों के भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया।
इस कार्यवाही में एस एस आई हरेराम यादव,महिला सिपाही अंजलि त्रिपाठी,चन्द्रदीप यादव दीवान,अरविंद गुप्ता,शिवविलास मिश्रा,राहुल,आज़ाद,जीवन लाल,मौजूद रहे।