37 साल पहले खरीदी हुई जमीन पर निवास कर रहा नर्वदन गोंड़ की जमीन हुई विवादित
कुशीनगर जनपद के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के ग्राम महुअवा बुजुर्ग में नर्वदन गोंड़ नामक एक इंसान ने बाबू विजय प्रताप सिंह से 6 डिसमिल जमीन बतौर स्टाम्प पेपर पर पैसा देकर खरीदा और उस पर काबिज हो गया उसके हिस्से वाली जमीन पर दिनेश पुत्र फेकू,शिवकुमार पुत्र तुलसी द्वारा जबरन दीवार चला रहे थे विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए पीड़ित उपजिलाधिकारी कसया गोपाल शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाया है।
नर्वदन गोंड़ ने बताया कि 1985 में बाबू विजय प्रताप सिंह से 6 डिसमिल बतौर स्टाम्प पर लिखित कर लिया था आज वह जमीन सरकारी अभिलेख में बंजर दिखाया जा रहा है ।