राष्ट्र संत अवेधनाथ जी महाराज की 8 वी पूर्णतिथि 12 से 18 सितम्बर तक मनाई जाएगी।
ब्रह्मलीन राष्ट्र सन्त महंत अवेधनाथ नाथ जी महाराज।
गोरखपीठाधीश्वर रहे महंत अवेधनाथ जी महाराज की 8 वी सप्ताहिक पूर्ण तिथि 12 सितम्बर से 18 सितम्बर तक मनाई जाएगी।
उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ कुशीनगर के जिलाध्यक्ष डा0कमलेश शाही ने कहा कि जनपद कुशीनगर के गंगी राम के मन्दिर में जिले के समस्त पदाधिकारियों में,
तहसील,एवम ब्लाक के पदाधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य है।
आपको बताना जरूरी है कि योगी आदित्यनाथ जी महाराज की विश्व हिंदू महासंघ के सभी इकाइयों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने इस आशय से निर्देशित किया है कि विश्व हिंदू महासंघ के जिला,तहसील,ब्लाक,एवं ग्राम सभा स्तर के कार्यकर्ता पदाधिकारी आगामी 12-9-2022 को पडरौना नगर स्थित श्री गंगी राम के मन्दिर में प्रातः-11 पहुंचे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 8 वी पूर्ण तिथि धूमधाम से मनाई जाएगी इसके लिए आप सभी को आह्वान किया जाता है कि उक्त सप्ताहिक पूर्णतिथि कार्यक्रम को सफल बनाने के अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
के0एन0साहनी
जिलामीडिया प्रभारी
विश्व हिंदू महसंघ-कुशीनगर
शानदार
जवाब देंहटाएं