____________________________________जनता जनार्दन ने अपना आशीर्वाद दिया तो करूँगा चौमुखी विकास:-अशोक कुमार निषाद
🔴गोरखपुर मेयर पद के भावी प्रत्याशी अशोक निषाद का दावा बिना किसी भेद भाव होगा गोरखपुर का विकास।
🔴गोरखपुर मेयर पद के भावी प्रत्याशी अशोक निषाद का दावा बिना किसी भेद भाव होगा गोरखपुर का विकास।
गोरखपुर जनपद के मेयर पद के भावी प्रत्याशी अशोक कुमार निषाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि जनता जनार्दन ने अगर अपना आशीर्वाद दिया तो गोरखपुर महानगर निगम क्षेत्र की गली कूचे गन्दगी मुक्त होगी वही घर घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति,सीनियर सिटीजनो के लिए पेंशन,विधवा माताओ के लिए पेंशन दिलाना,गरीव परिवार के बच्चों को सर्वे कराकर उन्हें शिक्षा दिलाऊंगा।
आपका मत मेरे लिए कर्ज होगा और उस कर्ज को विकास करके चुकाऊंगा मेरा ध्यान केवल
सड़क,विजली,पानी,शिक्षा,चिकित्सा है जो मेरे घोषणा पत्र में शामिल है मैं एक सेवक के रूप में गोरखपुर मेयर की कुर्सी सम्भालते हुए महानगर का चौमुखी विकास मेरा मुख्य मकशद होगा।
👍👍
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएंजीत की अग्रिम बधाई
जवाब देंहटाएं