बरडीहा के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कप्तानगंज से लेखपाल सुबोध गौतम को हटाने की मांग

बरडीहा के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर लगाया धनउगाही का आरोप।
⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️
📚तत्कालीन एसडीएम ने सुबोध को किया था 8 महीने पहले स्थानांतरण।
जनपद कुशीनगर के तहसील कप्तानगंज अंगर्गत ग्राम बरडीहा का लेखपाल सुबोध कुमार गौतम की तानाशाही से ग्रामीण क्षुब्ध होकर उपजिलाधिकारी कप्तानगंज से लेखपाल को तत्काल हटाने की मांग किया है।
शिकायत कर्ताओं ने अपने प्रार्थना पत्र में  लिखा है कि लेखपाल का स्थाननान्तरण 8 माह पहले हो चूका है पर अभी तक ये यही अंगद की तरह पांव जमाये बैठे है उन लोगों ने यह कहा है कि आय,जाति, निवास,या किसी रिपोर्ट के लिए 1000 से 2000 की मांग बिना किसी हिचक के करते है ऐसे में सरकार से वेतन उठाने वाले राजस्व अधिकारी को यहां हटाया जाना न्याय संगत होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने