डीएम साहब कसया तहसील में व्याप्त है भ्रस्टाचार

डीएम साहब  एक नजर इधर भी!
कृप्या कसया  तहसील का ले सज्ञान,
 यहां अंगद की तरह पांव जमाये बैठे है दर्जनों कांनूनगो और लेखपाल ।

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
जब तक  इस तहसील से नटवर लाल हटेंगे नही तब तक पीड़ितों को इनके रहते न्याय मिलना सम्भव नही है।
कसया तहसील में तैनात पुराने राजस्व टीम जब तक हटाये नही जाएंगे तब तक गरीब पीड़ितों को  न्याय का मिलना सम्भव नही है।
      आपको बता दें एक जमीनी मामला सपहा नौकाटोला में आराजी नम्बर 815 का है जिसपर सूचित पुत्र कुक्कुर  द्वारा अबैध कब्जा किया गया है जिसे हटाने के लिए तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर राजस्व और पुलिस टीम अबैध कब्जा  हटा दिया  परन्तु पीड़ित कब्जा  के लिए लगातार 3 महीने से कसया तहसील के चक्कर लगा रहा  है पीड़ित तूफानी पुत्र गाजर पूरी तरह टूट चुका है कारण तहसीलदार का आदेश अपनी जगह  है कांनूनगो और लेखपाल पीड़ित की जमीन जो पीड़ित के नाम से है उसको कब्जा दिलाने के लिए भारी धन ले कर भी विपक्ष से मिलकर मामले को रण का मैदान बना दिया है।बार बार निवेदन करने के बाद भी पीड़ित को उसका हक नही मिल पाना एक अटपटी पहेली बना हुआ है  पीड़ित तूफानी ने बताया कि
जब तक कसया तहसील में तैनात पुराने लेखपाल और कांनूनगो  का वर्चस्व रहेगा तब तक पीड़ितों को न्याय नही मिल पायेगा।
पुराने लेखपाल और कांनूनगो  जब तक हटाये नही जाएंगे तब तक गरीब किसानों का खून  चूसते रहेंगे।
 इस में  लेखपाल सपहा पैसा लेकर अपना स्थानांतरण भी करा लेते है ताकि उनसे पीड़ित कोई सवाल न कर सके साथ मे कांनूनगो भी अपना स्थानांतरण करा लिया लेकिन उपरोक्त मामले की जांच तहसीलदार ने निचले अधिकारोरियों को सौंप दिया है परंतु समाधान कराने का विचार उनके जेहन में क्यों नही जाता ?
पीड़ितों के समस्या का समाधान केवल लेखपाल और कांनूनगो पर निर्भर है फिर भी कांनूनगो के ढुलमुल नीति के चलते पीड़ित की पीड़ा और बढ़ती जा रही है।
इस मामले में तहसीलदार के आदेश केवल उनके लिए कागज का टुकड़ा है जो दोषी और धनबली  के आगे कसया के लेखपाल कांनूनगो बौना साबित हो रहे है।
तहसीलदार के आदेश पर कांनूनगो,लेखपाल पीड़ित तूफानी के हिस्से वाली जमीन को चिन्हित करने व पिलड लगाने के लिए कह कर सपहा गए लेकिन बिना नापी और बिना चिन्हित किये बैरंग वापस कसया आ गए आखिर तहसीलदार का आदेश के क्रम कसया की पुलिस भी मौजूद थी फिर भी कांनूनगो किसी बिंदु पर खरा होकर कार्य करने के वजाय वापस लौट आये।
🔴🟢🔴🟢🔴🟢🟡🟢🔴
ओमपत्रिका उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने