छः दिवशीय प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न महिलाओं को दिया गया किट

महिलाओं के उत्थान और विकास का कीर्तमान स्थापित करेगा नेतृत्व क्षमता नई रोशनी कार्यक्रम
____________________________________
नारियों के लिये नेतृत्व क्षमता नई रोशनी कार्यक्रम का छः दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
कुशीनगर।भारत सरकार के योजना के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने मुस्लिम महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिये गोरखपुर जिले के जटेपुर में स्थित गोरखनाथ गोरखपुर में कुशीनगर इकाई की तहसील तमकुराज क्षेत्र के ग्राम अहिरौली मिश्र विकास खण्ड सेवरही में छः दिवशीय नेतृत्व क्षमता  विकास नई रोशनी कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मु0आरिफ ने किया तथा  उपस्थित 125 महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है  उससे अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं का आर्थिक विकास होगा और साथ ही साथ भौतिक विकास भी होगा वही परिवार की शैक्षिणिक माहौल में सुधार के साथ परिवार के बच्चों का भी विकास होगा।
कार्यक्रम के जरिये जानकारी कराया गया कि 25,25 का बैच को पांच बार मे प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रत्येक महिलाओं को किट देकर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के कोवाडिनेटर  देश दीपक दूबे की सराहना की गई ।
इस प्रशिक्षण में कई और योजनाओं की बाते  बताई गई जैसे शैक्षिक ,स्वास्थ्य,स्वच्छता,स्वच्छ भारत मिशन,वित्तीय पत्रावलीयां,जीवन कौशल,महिलाओं को कानूनी अधिकार,डिजिटल साक्षर ,महिलाओं में नेतृव  कुशलताएं ,सामाजिक व्यवहार की जानकारी दी गई।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने