सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेरस्थान के दीवार तोड़ कर अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर एवं पैथालॉजी बंद होंगे।
सीएमओ डा0 सुरेश पटारिया
_____________________
🩸फर्जी पैथालॉजी सेंटरों को शीघ्र शील कर अवैध कारोबारियों के बिरुद्ध मुकदमा लिखा जाएगा-सीएमओ
जनपद कुशीनगर क्षेत्र के कुबेरस्थान बाजार में
बिना पंजीयन मेडिकल स्टोर एवं पैथालॉजी संचालित हो रहे है सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मिली भगत से यहां अवैध मेडिकल स्टोर एवं पैथालॉजी सेंटर खोलकर मरीजो को खुलेआम लुटा जा रहा है आपको बता दे कुबेरस्थान में ही कुछ अवैध अल्ट्रसाउंड केंद्र शील किये गए वही सञ्चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।सूत्रों की माने तो लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है यही बिना पंजीयन और बिना होल्डर डिग्रीधारक पैथालॉजी टेक्नीशियन की भांति सेंटर चला रहे है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0सुरेश पटारिया ने कहा कि मामला मेरे सज्ञान में नही है अगर बिना पंजीकृत पैथोलॉजी चलने की सूचना है तो इसके संचालक के विरुद्ध मुकदमा लिखा जाएगा साथ ही साथ सेंटर भी शील किया जाएगा। ।
के0एन0साहनी