कुशीनगर की बड़ी खबर
कुशीनगर।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर जनपद कुशीनगर में पांच दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 तक जिला क्रीड़ा स्टेडियम, कुशीनगर में आयोजित होगा।
महोत्सव का शुभारंभ आज माननीय सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे, जिलाधिकारी कुशीनगर श्री महेंद्र तंवर, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार, अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित युवा खिलाड़ियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन भी सभी उपस्थित खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े उत्साह और एकाग्रता के साथ सुना गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और दृढ़ संकल्प का भी निर्माण करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
सांसद खेल महोत्सव को लेकर जनपद में उत्साह का माहौल है और इसे युवाओं की प्रतिभा निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।