लाइफ केयर हॉस्पिटल पर हंगामा पुलिस के हस्तक्षेप पर टला बवाल

लाइफ केयर हॉस्पीटल पर हंगामा पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला हुआ शांत।
कसया पडरौना मार्ग निकट नवीन सब्जी मंडी के पास एक लाइफ केयर हॉस्पिटल सन्चालित है ।
शाम करीब 5 बजे एक मुन्ना नामक मृत पेसेंट को हॉस्पीटल के अंदर दाखिल कर डाक्टर से जबरजस्ती इलाज करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया चूंकि वरिष्ठ सर्जन डॉ0आशीष कुमार राय ओपीडी पेसेंट देख रहे थे इसी बीच किसी हॉस्पिटल से जिले के लिए रेफर डेड बॉडी को इस हॉस्पिटल में लाकर बवाल खड़ा करने लगे हॉस्पिटल में मरीच खचा खच भरे पड़े थे इधर अफरा तफरी का माहौल होते होते बचा हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रशांत कुमार ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी मौके कस्बा चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह अपने साथ कई पुलिस कर्मियों के साथ आकर यहां की स्थिति को देखा और जाना पता चला कि यह पेसेंट पहले से मृत अवस्था मे आया और जब यहां पर डॉक्टर ने साफ बता दिया कि यह पेसेंट मर गया है तो उस मृत शव को हॉस्पिटल गेट पर रखकर हॉस्पिटल के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दिया पुलिस के आने पर मामला शांत हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने