कुशीनगर में कानून-व्यवस्था को लेकर एसपी सख्त, रात्रि चेकिंग की कमान सीओ कुंदन कुमार सिंह को

 कुशीनगर में कानून-व्यवस्था को लेकर एसपी सख्त, रात्रि चेकिंग की कमान सीओ कुंदन कुमार सिंह 


कुशीनगर।
जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार ने रात्रि चेकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रात्रि चेकिंग के लिए क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुंदन कुमार सिंह को विशेष रूप से नामित किया गया, जिनके नेतृत्व में पूरे जनपद में सघन सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया।
🌙 देर रात तक चला चेकिंग अभियान
दिनांक 24/25 दिसंबर 2025 की रात्रि को सीओ कसया श्री कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों ने देर रात तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, पीआरवी वाहनों, प्रमुख चौराहों, पिकेट प्वाइंट्स एवं संवेदनशील स्थलों का व्यापक भ्रमण कर गहन चेकिंग की।
🛡️ सीओ कसया ने खुद संभाली मोर्चाबंदी
सीओ कसया ने थाना कसया, हाटा, तुर्कपट्टी, पटहेरवा, चौराखास एवं रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रों में रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा की गहन समीक्षा की।
इस दौरान भ्रमणशील पीआरवी वाहनों (PRV) का भी निरीक्षण किया गया, जो अपने निर्धारित रूट चार्ट पर पूरी तरह सक्रिय और सतर्क पाए गए।
🚨 बिहार बॉर्डर और पिकेट प्वाइंट्स पर विशेष निगरानी
रात्रि चेकिंग के दौरान प्रमुख बैरियरों, पिकेट प्वाइंट्स एवं बिहार बॉर्डर से जुड़े संवेदनशील क्षेत्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
सीओ कसया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
👮‍♂️ थानाध्यक्षों से सीधा संवाद
चेकिंग के दौरान सीओ कुंदन कुमार सिंह ने संबंधित थानाध्यक्षों से संवाद कर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
🔍 जोनल स्तर पर भी हुई कड़ी चेकिंग
उप निरीक्षक सभाजित सिंह (थाना तुर्कपट्टी) द्वारा कोतवाली पडरौना, रविन्द्रनगर धूस एवं कुबेरस्थान थाना क्षेत्रों में रात्रि ड्यूटी की जांच की गई।
प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे (थाना अहिरौली बाजार) द्वारा थाना कसया, कप्तानगंज, रामकोला एवं कोतवाली हाटा क्षेत्रों में पिकेट प्वाइंट्स, थाना कार्यालयों, हवालातों एवं पीआरवी वाहनों की गहन जांच की गई।
सभी स्थानों पर पुलिसकर्मी सतर्क पाए गए और उन्हें निरंतर गश्त तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए।
📢 एसपी कुशीनगर का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनपद में शांति और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर नकेल कसने और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए इस तरह के रात्रि चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
✍️ के. एन. साहनी
(विशेष रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने