*नवरंग के समर्थको ने 2 माह पहले रामप्यारे 2022 को सुबह 7 बजे उलाहना देने गई पीड़िता को उपरोक्त लोगों बेरहमी पिटाई कि।*
*एक किलोमीटर दूर गाँव से बेलहिया टोले पर 3 लोगों का रोज दिन सुबह साम 24 घंटे पीड़िता के घर के सामने आपत्ति जनक बाते करते है*
*आरोपी आकाश पुत्र भूलन, विकास पुत्र बनारसी बेलहिया टोले पर सचिन पुत्र अशोक के घर आकर रहते है।*
*पीड़िता इसरावती पत्नी रामप्यारे, ने बताया कि मेरी बड़ी बहन दुर्गावती पत्नि देबा, राहुल पुत्र देबा व जेठान को मारकर सिर फोड़ कर उपरोक्त लोग फरार हो गए।*
*गंभीर रूप से सभी 5 घायल खून से लतपत थे जिन्हे मोनू अपने मोटरसाईकिल से थाने पर पहुँचा जहा पर थाने पर पीड़ित को पहुँचाने वालों को धारा 151 की कार्यवाही कर दी*
*चौरी चौरा पुलिस ने पीड़ितों के साथ दमकारी रवैया अपनाने का कार्य किया है।*
*जिनको गंभीर चोटे लगी हैँ वह लोग थाने के बाहर कराह और चिल्ला रहे थे।*
*जिनको पुलिस सहायता और इलाज और एफ़आइआर की जरूरत थी उन्हें थाने के अंदर आने के लिए मना क्यों किया गया?*
*इस मामले मे पीड़िता ने आरोप लगते हुए कहा की जिस गाँव मे इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया उस गाँव का चौकीदार का भाई ग्राम प्रधान दूसरा भाई दोषियों का सारथी आखिर इन पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा?*
*पीड़िता इशरावती देवी ने मिडिया से रोते बिलखते बताया की थाने के दरोगा ने कहा कि मारपीट क्यों किया यहाँ 151 कि कार्यवाही कि जाती हैँ।*
*इसरावती देवी ने कहा की उसकी एक 14साल की नाबालिग लड़की हैँ उसके माँ बाप के अनुपस्थिति मे आकाश, विकास, व उसका दोस्त सचिन छिंटा करते है तथा आपत्तिजनक बाते करते हैँ लड़की ज़ब अपनी माँ से बताया और ज़ब मा ने बिरोध किया तो मेरे पति रामप्यारे को बनसहिया गाँव 4 लोगों ने रामप्यारे को बेरहमी मारा पीटा गया प्रार्थना थाने पर दिया किन्तु कोई कार्यवाही पुलिस ने नहीं किया।*
*मजबूर होकर इसरावती देवी ने उच्चधिकारियो का दरबाजा खटखटाया है देखना हैँ योगी कि सरकार मे पीड़िता को थाने से न्याय मिलता हैँ या नहीं पीड़िता ने कहा नवरंग ही सारा विवाद का जड़ हैँ और यही सारा विवाद करा रहा है और थाने पर फर्जी कार्यवाही हो रही है।*