मुख्यमंत्री कार्यालय एडिजी,डीआईजी,एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔
थाना चौरी चौरा क्षेत्र के ग्राम पोखरभीन्डा का मामला बताया गया है
🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔
एसएसपी गोरखपुर ने लिया मामले का सज्ञान पीड़िता को दिया कार्यवाही का आश्वासन
🇦🇴🇦🇴🇦🇴🇦🇴🇦🇴🇦🇴🇦🇴🇦🇴
_______________________
गोरखपुर।पीड़ित महिला दो साल से गाँव से रंगवाजो के आतंक की शिकार हो रही है मामला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर के ग्राम पोखरभिडा निवासिनी इसरावती देवी पत्नी रामप्यारे ने 3 मनबढ युवकों के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया है,
महिला का घर गाँव से एक किलोमीटर दूर इंटेरियल मे है 4 घर के टोले की रहने वाली महिला के पति को पिछले 2 महीने पहले गाँव के ही रहने वाले नवरंग पुत्र कैलास के साथियों ने ग्राम बनसहियां मे साम 7 बजे काम से लौटते समय 4 लोगों ने बहहमी से मारा पीटा गया था।
उसमे प्रार्थना पत्र थाने को दिया गया था किन्तु ग्राम प्रधान के चलते मामला ठंडे बस्ते मे डाल दिया।
दूसरी घटना पुनः 22दिसंबर 2022 को सुबह 7बजे घटित हुआ जिसमे विकास पुत्र बनारसी और आकाश पुत्र भूलन मोटरसाईकिल से सचिन पुत्र अशोक के दरवाजे पर आये और मोटरसाईकिल खड़ा कर हार्न बजाने लगे तभी प्रार्थनी की 14वर्षीय बेटी धुले हुए गीले कपड़े सुखाने के लिए फैला रही थी की सचिन पुत्र अशोक ने लड़की से पूछा तुम्हारे पापा कहा है उसने बताया काम करने गए है इतनी बात सुनने के बाद सचिन ने लड़की का हाथ पकड़ लिया और जोर जबरजस्ती करने लगा उसके दोनों साथी आकाश और विकास अपने हाथो मे हांकी लेकर आये थी सचिन द्वारा ज़ब लड़की को जगरनाथ पुत्र परदेशी के घर के उत्तर की ओर ले गया जहाँ उसके साथ जोर जबरजस्ती मे लड़की के कपड़े फट गए लड़की की मां घर मे स्न्नान कर रही थी लड़की की शोर गुल सुनकर बाहर निकली तो देखा लड़की के कपड़े फ़टे है वह रो रही है इतने मे उससे पूछी तो उसने आप बीती बताई तो पीड़िता ने मंचलो को गालिया दी इस पर तीनो ने महिला को उठा ले जाने की धमकी देने लगे महिला के बिरोध पर उसके साथ मारपीट भी किया महिला ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर सारी जानकारी दी जानकारी पाकर उसकी बहन दुर्गावती,बहनोई डेबा , तथा उसके पुत्र राहुल घटना स्थल पर पहुँचने वाले थे की तीनो मिलकर पीड़िता के बहन, बहनोई, और बेटे को हांकी से सिर फोड़ डाला विवाद बढ़ता गया लोगो की भीड़ बढ़ती गई और गाँव से ग्राम प्रधान का भाई नवरंग घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने तीनो को भगा दिया शेष लोगों को समझाने बुझाने लगा पीड़िता ने डायल 112पर फोन किया घटना की जानकारी पर पुलिस आई और थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह देकर चली गई।
साधन विहीन महिला ने अपनी जेठान के पास फोन कर बताया तो उसका बेटा मोनू पुत्र कुबेर अपने भाई और मां को लेकर पोखरभीण्ड़ा आया और घायल लोगों को लेकर थाने पर गया ताकि इनके चोटों का मोलाहिया हो सके इधर ग्राम प्रधान का एक भाई जो थाने का चौकीदार है उसने बिपक्षयों से मिलकर एक खेल- खेल गया बिना चोटिल निर्दोष लोगो मे इसरावती उसके पति रामप्यारे और मोनू जो अस्पताल पहुँचाने के लिए ले गया जहा पर उन्हें हि हवालात मे डाल दिया 10घंटे बाद धारा 151मे चालान किया रात 8बजे जमानत कराकर घर गए ये है चौरी चौरा थाने का क़ानून।
जिसको खून निकल रहा वह थाने पर चिल्लाता रहा और ठीक सुरक्षित लोगों का मेडिकल कराया गया चौरी चौरा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र को फाड़कर फेक दिया गया कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारीयों का दरबाजा खटखटाते हुए तीनो के बिरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाया है।
इस पर शख्त कार्यवाही की आवश्यकता है
जवाब देंहटाएंशख्त से शख्त कार्यवाही होना चाहिए
हटाएं