स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का संदेश

स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए नाटक के माध्यम  से रोगों से बचाव  जानकारी देते जिला समन्यवक भीम पाल।
जागरण पहल और रैकिट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मे डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत डायरिया नेटजीरो एंड सेफर टॉयलेट फार ऑल प्रोग्राम चल रहा है इसी क्रम में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं पुरुषों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन जागरण पहल और रैकेट इंडिया की तरफ से किया जा रहा है इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें डब्ल्यूएचओ के 7 बिंदुओं पर अच्छे से नाटक के माध्यम से समझाया जा रहा है जिसमें शौचालय का प्रयोग साफ पानी पीना साबुन से हाथ धोना नियमित रूप से टीकाकरण और 6 माह से छोटे बच्चों को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना साथ ही साथ डायरिया दस्त होने पर बच्चों में ओ आर एस और जिंक की गोली  14 दिन तक देना यह बताया जा रहा है यह सब बातें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि 5 साल से छोटे बच्चों में डायरिया से होने वाले  मृत्यु को रोका जा सके।
इसी क्रम में जागरण पहल केजिला समन्वयक भीम पाल ने बताया कि यह प्रोग्राम कुशीनगर जिले के 3 ब्लॉक मोती चौक, बिशनपुरा और नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के सुदूरवर्ती ग्राम में यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिससे लोगों में एक जागरूकता फैल सके और वह अपने बच्चों को डायरिया  बीमारी से बचाव किया जा सके।
रिपोर्ट :के एन साहनी 

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने