जनता जनार्दन ने अपना आशीर्वाद दिया तो विकास का कीर्तिमान स्थापित करुँगी:गायत्री वर्मा

हिंदुत्व और विकास ही हमारी पहचान :ओपी वर्मा
जनार्दन  ने आशीर्वाद  दिया तो विकास का कीर्तिमान स्थापित करुँगी:गायत्री वर्मा 
नगर पालिका परिषद  कुशीनगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने कहा  कि संघर्षों  कि बदौलत अपनी पहचान बनाने का काम किया पीड़ितों, शोषितो, दलितों के लिए निरंतर उनके साथ  खडे  होकर न्याय दिलाने  का कार्य किया इन गाँवों मे जाकर  अगर पता किया जाय तो वहां के लोग यही  कहेंगे कि नेता नहीं बेटा कि तरह थाने, तहसील, न्यायालय आदि  प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर न्याय दिलाने का काम किया आपको  बता दें संघर्षों  कि कड़ी मे कुशीनगर विधान  सभा  क्षेत्र 333 के नादह, डुमरभार, नरसर, करहिया, हज़रिया मठिया,बैजनाथपुर, सांडी खुर्द, सांडी बुजुर्ग,शिवपुर, कुबेरस्थान, बतरौली, मठिया माधोपुर, सपहा,मैनपुर, करमैनी  प्रेमवलिया, मल्लूडीह, बरवा जंगल, अनहया, गोपालगढ़, इनरहा, मदनपुर, बेलवा पलकधारी, बेलवा रामजस, बेलवा दुर्गा राय, खोराबर, पतया, दिघवा खुर्द, नरकटिया, मिश्रौली नारायणपुर, नंदा छपरा, अहिरौली बाजार, भाठही, चिलगोड़ा, गोबरही
नकहनी,मदरहा, गंगा छपरा पकवा इनार, भैंसहा, सिसवा, अनुरुद्धवा,सिधुआ बांगर भाठ, आदि  गाँव मे पहुंचकर  हिंदुत्व का ज्योति जलाकर समाज के लोगो के समस्याओ पर  पहल  कर  उन्हें न्याय दिलाने का काम  किया आपके  आशीर्वाद  के आकांक्षी ओमप्रकाश  वर्मा नगर पालिका परिषद  कुशीनगर  से अपनी धर्म  पत्नी  श्रीमती गायत्री वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव  मैदान  मे उतारा हूं।
आपके आशीर्वाद के लिए  आपके बीच उतर  कर  सेवा करना  चाहती है आपने  अगर अपना आशीर्वाद  दिया तो नपा कुशीनगर  को बेहतर  बिकास का कीर्तिमान स्थापित कर  एक मिशाल  कायम  करूँगा।

🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
रिपोर्ट -के0एन0साहनी
ओम पत्रिका  उत्तर प्रदेश
9453013386

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने